एक दिन रद्द करने के बाद भी 4 घंटे लेट आई महाकोशल
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कोहरे और रेल लाइन मेंटेनेंस की वजह से ट्रेनों की टाइमिंग पटरी से उतर गई है। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकोशल एक्सप्रेस को समय पर चलाने के लिए एक दिन के लिए रद्द किया गया था, बावजूद इसके बुधवार को यह जबलपुर 4 घंटे ले आई। ट्रेन को सुबह 9.35 पर आना था, लेकिन दोपहर 1.30 पर पहुंची। हालांकि इस बार श्रीध
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 26 Dec 2019 08:09:38 AM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Dec 2019 08:09:38 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोहरे और रेल लाइन मेंटेनेंस की वजह से ट्रेनों की टाइमिंग पटरी से उतर गई है। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकोशल एक्सप्रेस को समय पर चलाने के लिए एक दिन के लिए रद्द किया गया था, बावजूद इसके बुधवार को यह जबलपुर 4 घंटे ले आई। ट्रेन को सुबह 9.35 पर आना था, लेकिन दोपहर 1.30 पर पहुंची। हालांकि इस बार श्रीधाम एक्सप्रेस ने यात्रियों का थोड़ी राहत दी है। अभी तक जबलपुर की सबसे लेट चलने वाली ट्रेनों में श्रीधाम सबसे ऊपर थी, लेकिन बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से सिर्फ 45 मिनट ले आई।
इन ट्रेनों के भी यात्री परेशान
यूपी-बिहार से जबलपुर होकर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनें भी बुधवार को लेट चलीं। ट्रेन 16360 पटना-एर्नाकुलम सुबह 6.25 पर आनी थी, लेकिन सुबह 9.38 पर आई। इधर ट्रेन 11062 पवन एक्सप्रेस सुबह 9.45 की बजाए सवा घंटे देरी से आई। इसके अलावा दुरंतो एक्सप्रेस 45 मिनट, रत्नागिरी एक्सप्रेस 2 घंटे, बाघमती एक्सप्रेस सवा दो घंटे, हमसफर पौने दो घंटे लेट आईं।