श्री विष्णु वाराह क्रिकेट पर नागौद का कब्जा
मझौली। नईदुनिया न्यूज श्री विष्णु वाराह क्रिकेट प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में नागौद की टीम ने सोनीपत हरियाणा को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। नेशनल क्लब मझौली के तत्वधान में मंगलवार को संपन्न हुए फाइनल मैच में सोनीपत हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रमन सिंह ने 45 और रमन ठाकुर ने 39
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 01 Jan 2020 10:09:49 AM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2020 10:09:49 AM (IST)

मझौली। नईदुनिया न्यूज
श्री विष्णु वाराह क्रिकेट प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में नागौद की टीम ने सोनीपत हरियाणा को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
नेशनल क्लब मझौली के तत्वधान में मंगलवार को संपन्न हुए फाइनल मैच में सोनीपत हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रमन सिंह ने 45 और रमन ठाकुर ने 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नागौद की टीम ने शुरुआती झटके से उबरते हुए मोहित के शानदार और रजनीश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया विजेता टीम को 71 हजार नगद एवं शील्ड उपविजेता टीम को रुपए 31 हजार नगद एवं शील्ड पुरस्कार के रूप में दिया गया। इस फाइनल मुकाबले में मंच पर अतिथि के तौर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई, पनागर विधानसभा के विधायक सुशील तिवारी, आशीष दुबे, रानू तिवारी, शिव पटेल, अभिषेक सिंह, हरी भैया, शिव पटेल, विनय असाटी, अर्जन अवार्डी पूर्व हॉकी खिलाड़ी मधु यादव, टूर्नामेंट सहयोगी नरेंद्र परिहार, श्रीकांत साहू, जितेंद्र ताम्रकार, शिप्रा चौरसिया, हेमंत मिश्रा, नगर परिषद के समस्त पार्षद आदि की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।