जबलपुर से गुजरने वाली हबीबगंज-पुरी ट्रेन निरस्त
जबलपुर होकर पुरी जाने वाली 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 15 Jan 2020 12:03:14 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2020 12:03:14 AM (IST)
जबलपुर। जबलपुर होकर पुरी जाने वाली 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार हबीबगंज-पुरी 21 और 28 जनवरी को निरस्त कर दी गई है जबकि पुरी-हबीबंगज एक्सप्रेस 22 और 29 जनवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार सुबह 7.20 पर रवाना होती है जो कि जबलपुर दोपहर 12.30 पर आती है और दूसरे दिन सुबह 10 बजे पुरी पहुंचती है। जबकि पुरी से हर बुधवार को दोपहर 3 बजे यह ट्रेन रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9 बजे जबलपुर पहुंचती है और दोपहर 3.25 पर हबीबगंज पहुंचती है।