बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर पंप का काटा चालान
दूसरे दिन खाद्य नियंत्रक और यातायात पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 06 Feb 2016 12:55:42 AM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Feb 2016 08:38:31 AM (IST)

जबलपुर। शहर के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पहुंचने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के आदेश के दूसरे दिन खाद्य नियंत्रक और यातायात पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जहां बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई वहीं बिना हेलमेट के वाहन चालक को पेट्रोल देने पर एक पेट्रोल पंप का चालान काटने की कार्रवाई खाद्य नियंत्रक ने की। विभाग ने शुक्रवार को लगभग एक दर्जन पेट्रोल पंपों की जांच की।
जांच टीम देख भागे चालक
बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे टू व्हीलर चालक जांच टीम को देखकर भागने लगे। हालांकि खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह ने उन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी।
10 हजार का जुर्माना ठोंका
खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह ने कार्रवाई के दौरान मेहता पेट्रोल पंप का चालान काटा। इसके अलावा बल्देवबाग में प्लास्टिक की बॉटल में पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप का चालान काटकर प्रकरण बनाया। इसी तरह पाटन में पेट्रोल पंप का रिन्युअल नहीं कराने पर दस हजार रुपए जुर्माना वसूला। टीम ने मदनमहल, बल्देवबाग, आधारताल, बस स्टैण्ड व अन्य शहर के करीब एक दर्जन पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करके चालान बनाया।