जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। लेफ्निेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान ने जबलपुर का दौरा किया। साथ ही में रीजनल प्रेसीडेंट आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन मध्य कमान निधि डिमरी भी मौजूद रहीं। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने कोबरा फॉर्मेशन में चल रहे ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रेजीमेंटल सेंटर्स का दौरान कर प्रशिक्षण में हो रहे निरंतर सुधारों का अवलोकन किया। साथ ही आर्मी बेस वर्कशॉप का दौरान कर उपकरणों का निरीक्षण किया। सभी सैनिकों को इन उपकरणों का उचित रख-रखाव व सही इस्तेमाल करने के लिए समझाइश दी। उन्होंने वर्तमान कोविड चुनौतियों का सफलतापूर्वक निस्तारण करने के लिए कोबरा फार्मेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
निधि डिमरी ने कोबरा फार्मेशन के वेलफेयर संस्थानों का दौरान किया। उन्होंने आशा स्कूल के दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। फार्मेशन के निस्वार्थ भाव से किए गए इन कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही रीजनल अध्यक्ष आवा मध्य कमान ने कोबरा फॉर्मेशन द्वारा परिवार व आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों को सराहा। और आगे भी ऐसे ही कार्य किए जाने की उम्मीद जताई।
लेफि्टनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान ने टि्वटर पर भी मुख्यालय मध्य भारत एरिया और जबलपुर के सभी संस्थानों के परिचालन व प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने फॉर्मेशन द्वारा निर्धारित उच्च मानकों की सराहना की। विशेषकर छह राज्यों के विशाल एओआर में फैले कोविड के नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। सभी रैंकों को उत्कृष्टता की दिशा में अपने अनुकरणीय प्रयासों को जारी रखने के लिए आह्वान किया।