By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 12 Apr 2024 08:20:12 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Apr 2024 08:20:12 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। कोरोना काल से बंद चल रही हरिद्वार स्पेशल ट्रेन फिर चलेगी। लगभग चार साल से बंद ट्रेन को रेलवे ने 17 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में जबलपुर से हरिद्वार के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। अभी यहां से हजरत निजामुद्दीन जाकर फिर नई दिल्ली स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार के मध्य स्पेशल ट्रेन को अप्रैल से जुलाई तक 16-16 ट्रिप चलाया जाएगा। यह जबलपुर के अलावा कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 6:55 बजे पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन कटनी 20:13 बजे, मैहर 21:08 बजे, सतना 21:40 बजे पहुंचकर चित्रकूट, बांदा, कानपुर सेन्ट्रल होते हुए गुरुवार को दोपहर 13:20 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं हरिद्वार से यह ट्रेन 18 अप्रैल से चलेगी। ट्रेन संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार से 1 अगस्त तक चलाई जाएगी। हरिद्वार स्टेशन से शाम 16:20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह सतना 08:30 बजे, मैहर 09:00 बजे, कटनी 09:50 बजे और शुक्रवार को 11:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह रूकेगी हरिद्वार स्पेशल- यह स्पेशल ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरुआसुमेरपुर, कानपूर सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
गोंदिया होकर चलेगी जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल
रेलवे जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन को फिर चलाने जा रहा है। यह ट्रेन जबलपुर से 18 अप्रैल से चलेगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी। इसे 25 जुलाई तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से सायं 16:25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 19:31 बजे, गोंदिया 21:30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 2:00 बजे पहुंचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार को सुबह 4:45 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी।
इधर गाड़ी संख्या 02121 स्पेशल कन्याकुमारी से हर शनिवार को 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन कन्याकुमारी स्टेशन से रात 19:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 8:50 बजे पहुंचेगी। सोमवार को ट्रेन सुबह 8:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 22 कोच होंगे, जिनमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी कोच लगाया गया है।