जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। भूतपूर्व छात्र संघ के जबलपुर संकाय के सदस्यों ने महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण कर इस माह के लक्ष्य को पूरा किया। सात जुलाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा जेईसी के 75 वर्ष में प्रवेश करने पर अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया गया था। इस अवसर पर बरगद के पौधे लगाकर पौधारोपण की श्रृंखला शुरू की गई थी। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एम्यूमिनी एसोसिएशन ने इस अवसर पर वर्ष भर हर माह 75 पौधे लगाने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में जुलाई माह के 75 पौधे लगाने का संकल्प पौधारोपण कर पूरा किया गया।
बच्चों को सक्रिय भूमिका निभाना भी सिखाना होगा : एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का पाठ हम बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन हमें सिर्फ उन्हें ये पढ़ाना नहीं है। उन्हें इसके लिए सक्रिय भूमिका निभाना भी सिखाना होगा। इसके लिए हमें अपना दायित्व पूरा करना जरूरी है। पर्यावरण के प्रति हमारी जो जिम्मेदारियां हैं हम उन्हें पूरा करेंगे तो अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे भी इसके लिए आगे आएंगे। हर माह 75 पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसे ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। सिर्फ पौधे लगा देने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती। हमें इनकी देखभाल भी करना है। जिसे हम करेंगे। इस अवसर पर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन से आएइस रुपराह, विनोद बिरथरे, राजेश सिंहल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अरविंद शर्मा, अनिल कोरी, के साथ ही अन्य स्टाफ के सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राचार्य अरविंद शर्मा ने पौधों के रखरखाव का विश्वास दिलाया। वहीं जैका से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।