Jabalpur News: घर जा रहे तीन दोस्तों को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में शुक्रवार रात एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा मोहनी तिराहा के पास हुआ। मृतक चौरई कला गांव के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: Sat, 14 Jun 2025 07:27:50 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Jun 2025 07:27:50 PM (IST)
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के मोहनी तिराहा के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान ग्राम चौरई कला निवासी अमन कुलस्ते (21) और सूर्यचंद्र सिंह उर्फ किस्सू (19) के रूप में हुई है। तीसरा युवक अजय आर्मो (19) मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
तीनों घर जा रहे थे
अमन, सूर्यचंद्र और अजय एक ही बाइक पर सवार होकर चौरई कला से चौरई स्थित अपने पुराने घर जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस ने मोहनी तिराहा के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। उन्हें गंभीर चोटें आईं।
एक की मौके पर मौत
घायलों को तुरंत कुंडम अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल सूर्यचंद्र और अजय को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात में सूर्यचंद्र ने भी दम तोड़ दिया। दोनों शवों का शनिवार को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
अजय की हालत गंभीर
घायल अजय की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। मृतक अमन के पिता हरदुली कला हाई स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।