जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अनमोल एप सुविधा कम समस्याएं ज्यादा खड़ी कर रहा। इस एप की तकनीकी खामियों के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। अनमोल एप में नया वर्जन अपडेट करने पर एप में फीड पुराना डाटा डिलीट और सिंक हो रहा है। ये आरोप मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी लगाए हैं।
संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे ने जारी बयान में बताया कि एप के माध्यम से गर्भवती माताओं की जानकारी अपलोड करने पर पूरी जानकारी पुरानी लास्ट विजिट डेट में पहुंच जाती है। संस्थागत प्रसव जो जिले एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे है वे अनमोल एप में नहीं दिख रहे हैं। जानकारी अपडेट ना होने पर अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वेतन रोकने व अन्य मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है जिससे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, नरेंद्र दुबे, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पांडे मुन्नालाल पटेल, बृजेश मिश्रा, परशुराम तिवारी, मनोज सिंह, वीरेंद्र चंदेल, एसपी बाथरे, चुरामन गुर्जर, सतीश देशमुख , नवीन यादव , मनोज खन्ना , राजेश चतुर्वेदी, वीरेंद्र पटेल, राकेश पटेल, सुधीर गौतम, अमित गौतम, ऋतुराज गुप्ता, श्याम नारायण तिवारी, नितिन शर्मा, प्रियांशु शुक्ला, महेश कोरी, संतोष तिवारी आदि ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि अनमोल एप्प की खामियों को दूर किया जाए एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार मिल रही प्रताड़ना से मुक्त कराया जाए।
साइंस कॉलेज के कर्मचारी तीन माह से वेतन से वंचित: मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जबलपुर के जिलाध्यक्ष योगेश चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन न मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के समक्ष अपने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। जबकि शासन के नियम है कि अगर कंटनजेंसी को भुगतान की स्वीकृति शासन से नहीं आती है तो किसी अन्य मद से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन कॉलेज प्राचार्य इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
संघ के अजय सोनकर, राजेन्द्र तेकाम, राकेश समुन्द्रे, दिनेश बागरी, दालचंद पासी, अजय मांझी, सुभाष खंडारे, धर्मेंद्र कुकरेले, राजू मस्के, महेंद्र चौधरी, पंकज एडला, नेतराम झारिया, हिटलर अर्खेल, परसराम बामोरिया, नरेन्द्र हेडाऊ, किशोर दहिया, उदय राज सिंह, कोमल कोरचे,पवन बावरिया, अनिल सोनकर, शिवकुमार पटारिया, भारतलाल अहिरवार, सी.एल.मरावी, कमल अहिरवार, बलवीर सिंह, होसी तेकाम, विष्णु मार्को, विष्णु झारिया, मुकेश झारिया, नरेन्द्र उइके, घनश्याम अहिरवार, हरिश्चंद्र महोबिया, अनिल दाहिया, द्वारका कोरी, बी.देवराज, रविशंकर कोरी, किशोरी मरकाम, सुरेंद्र महोबिया, तुलसी राम तेकाम, रोहित डोंगरे, ऐबू डेविड आदि ने शीघ्र अतिशीघ्र कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने की मांग की है यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।