जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए पार्लर में कई आकर्षक आफर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसका लाभ महिलाएं उत्साह के साथ ले रही हैं। शहर के पार्लरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने लुक को लेकर उत्साहित होती हैं। कोई हेयर कलर करा रहा है, तो कोई फेशियल और हेयर स्पा कराने में रुझान दिखा रही हैं। आफर्स में हेयर हाईलाइट्स, हेयर स्पा, फेशियल, मैनिक्योर, पैडिक्योर, क्लीन अप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पार्लर में इन आफर्स का लाभ लेने के लिए भीड़ लगी हुई है। त्योहार में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट एक बेहतर जरिया है।
ये खास आफर्स हो रहे लोकप्रिय : फेशियल के साथ फ्री आइब्रो और फोरहेड की सुविधा मिल रही है। हेयर कट के साथ क्लीन अप फ्री, छह सौ रुपये में चार ब्यूटी ट्रीटमेंट, 11 सौ में छह ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कई आफर दिए जा रहे हैं। जो महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। शहर के लगभग तमाम पार्लरों में इस तरह के आफर दिए जा रहे हैं। इन आफर्स में स्किन के साथ ही बालों के भी ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन के दिन के लिए सभी ने खास लुक प्लान कर रखा है। जिसके लिए सभी तैयारी कर रही हैं। इसके लिए मेकअप की बुकिंग भी करा रहे हैं। इस मौके पर ट्रेडिशनल मेकअप की काफी मांग है। ब्यूटीशिन गोलू शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए काफी सारी बुकिंग है। अभी से ही पार्लर में भीड़ होने लगी है। कई अच्छे आफर्स हैं जो महिलाओं को पसंद आ रहे हैं। रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग होती है। इस दिन के लिए मेकअप के लिए भी बुकिंग कराई जा रही है।