जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। शहर में भी कई ऐसे युवा हैं, जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। बड़ी संख्या में यहां के युवा कलाकार मुंबई गए हैं। साल भर में जहां शहर में 4 से ज्यादा ब्यूटी कॉन्टेस्ट होते थे, कोरोना की वजह से ब्यूटी कॉन्टेस्ट की रफ्तार भी थम गई। साल भर से कोई ब्यूटी पेजेंट नहीं हुए। इस क्षेत्र में कॅरियर देखने वाले युवाओं ने भी इस आपदा के दौरान अपने कॅरियर क्षेत्र को बदलने का मन बना लिया था। कोरोना के दौरान मॉडल्स ने भी वर्क फ्रॉम होम के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया। सभी घर से ही मॉडलिंग करने लगे। मॉडलिंग इवेंट पर लगे विराम पर फिर एक बार विचार किया जा रहा है। शहर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराए जाने की योजना बन रही है ताकि युवाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। ब्यूटी पेजेंट एक्सपर्ट प्रीति कुमार ने बताया कि कोरोना ने इस क्षेत्र में काफी गहरा असर डाला है। बॉलीवुड अभी भी इसकी मार झेल रहा है। इन दिनों ज्यादातर काम वेब सीरिज पर किया जा रहा है। शहर के युवाओं को प्लेटफॉर्म देने के लिए जल्द ही ब्यूटी पेजेंट कराए जाएंगे। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद एक बार फिर इस क्षेत्र में युवाओं का रुझान देखने को मिल रहा है। युवा मॉडलिंग फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
ब्यूटी पेजेंट के लिए सिर्फ ब्यूटी नहीं है जरूरी: शहर में होने वाले ब्यूटी पेजेंट को लेकर प्रीति कुमार ने कहा कि शहर में ऐसी कई कंपनियां है जो ब्यूटी पेजेंट करा रही हैं, लेकिन इनसे युवाओं को कोई काम नहीं मिल रहा है। ब्यूटी पेजेंट का मतलब सिर्फ एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतना नहीं होता। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उनका सही आंकलन होना जरूरी है। इसके लिए प्रतिभागियों में सुंदरता के साथ ही ब्रेन होना जरूरी है। उनका आईक्यू लेवल बेहतर होना चाहिए। चलने, उठने, बैठने और बात करने। इन सब योग्यताओं के आधार पर विजेता तय किए जाते हैं। शहर में इन योग्यताओं को नहीं परखा जा रहा है। शहर के युवाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है। कोरोना के दौरान इस क्षेत्र से युवाओं का ध्यान हटा है, लेकिन अब वे फिर इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। उनके लिए जल्द ही ब्यूटी पेजेंट कराए जाएंगे ताकि वे इस क्षेत्र में बेहतर कर आगे बढ़ सकें।