जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों काफी लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसके लिए लोग पोस्ट व वीडियो साझा कर लोगों से मदद के लिए बताने की बात कह रहे हैं। कोई वैक्सीन के लिए तो कोई घर में आवश्यक सामान व खाने के लिए लोगों से कह रहा है कि इस कठिन दौर में हम सब को साथ मिलकर मुश्किल घड़ी का सामना करना है। जो लोग इन दिनों खाने व अन्य जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ्य है वे संपर्क करें उनकी मदद की जाएगी। इस बीच कई ऐसे पोस्ट भी देखने मिल रहे है जो प्रशासन से सहायता मांग रहे हैं। कोरोना महामारी ने हर किसी को अपनों की पहचान करा दिया है। इंटरनेट मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है कि जहां पर लोग सिर्फ मानवीयता के नाते मदद के लिए तैयार हो रहे हैं। यहां पर कोई किसी का रिश्तेदार नहीं है। बस मानवीयता है जिसे लोग निभा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर जहां एक ओर पूरे दिन कोरोना से संबंधित खबरें देखने को मिलती हैं, वहीं दूसरी ओर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ाते भी नजर आ रहे हैं।
महामारी के समय कोई जरूरत हो तो संपर्क करने का आग्रह: शहर की प्राची जायसवाल ने कोरोना के इस कठिन दौर में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें इन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी सामान की कोई जरूरत है, तो वे संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही प्रीति कुमार ने भी इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग व जिनके परिवार के लोग कोरोना से पीड़ित है उन्हें यदि किसी मदद की जरूरत हैं तो वे संपर्क कर मदद मांग सकते हैं। श्रेया खंडेलवाल भी लोगों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरुक कर रही हैं।