जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। वर्तमान समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इनमें ना तो बच्चे कहीं से पीछे हैं और ना ही बुजुर्ग। युवा तो हमेशा से ही अलग-अलग स्टाइल को फॉलो कर अपने लुक को समय-समय पर बदलते ही रहते हैं। इन दिनों हेयर कलर कराने का चलन बेहद आम हो गया है। जिससे उन लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं, जो अपने आप को फैशन में हमेशा हटकर दिखना चाहते हैं। पहले बालों में सिर्फ ब्राउन, गोल्डन, रेड कलर कराने का फैशन था। ये फैशन इतना आम हो गया कि फैशन में बने रहने वाले लोगों ने अपनी पसंद ही बदल ली। इन दिनों बालों में ग्रे, सिल्वर के साथ ही ब्लू और ग्रीन कलर का चलन है। ये युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है। जिससे उन्हें एक अलग लुक मिल रहा है। बालों को कलर कराने के लिए युवा इतने उत्साही है कि वे इसके लिए हजारों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। जहां पहले हाईलाइट्स का चलन था, अब ग्लोबल कलर कराया जा रहा है यानी हाईलाइट्स के साथ ही पूरे बालों को भी अलग कलर कराने में लोग रुचि ले रहे हैं।
टीन एजर्स भी फैशन की होड़ में शामिल: फैशन में बने रहने के लिए टीन एजर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लड़के हों या फिर लड़कियां ये सभी बालों को कलर कराना पसंद कर रहे हैं। इसमें वे ऐसे रंगों का चुनाव कर रहे हैं जो सामान्य बालों के रंग से जरा हटके हैं। इसमें बैंगनी, हरा, फ्लोरोसेंट कलर के साथ ही ग्रे, सिल्वर, बरगंडी कलर फैशन में हैं। इन्हें हर कोई नहीं कराता। स्टाइल और फैशन के हिसाब से चलना है तो इसके लिए थोड़ी हिम्मत की भी जरूरत होती है। इन तमाम कलर को टीन एजर्स से लेकर 40 के पार हो चुके लोग भी कराना पसंद कर रहे हैं। हेयर एक्सपर्ट अभिषेक श्रीवास्त्री ने बताया कि इन दिनों हेयर कलर को लेकर काफी कुछ नए प्रयोग किए जा रहे हैं। पहले ये प्रयोग सिर्फ फैशन की दुनिया से जुड़े हुए लोग ही करते थे, लेकिन अब हेयर कलर में नए रंगों का चलन हर किसी में देखने को मिल रहा है। रोजाना लोग नए-नए कलर की मांग को लेकर आते हैं। बालों में कई सारे शेड्स को करवाना पसंद कर रहे हैं।