जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश में ट्रांसमिशन सिस्टम (पारेषण प्रणाली) को मजबूती प्रदान करने व प्रत्येक अति उच्चदाब सब स्टेशन में सप्लाई के लिए एक से अधिक विकल्प की व्यवस्था रखने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मंशानुसार ऊर्जा विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सिवनी जिले के तहसील मुख्यालय घंसौर में प्रदेश का 400 वां अति उच्चदाब का सब स्टेशन ऊर्जीकृत कर प्रदेश के ट्रांसमिशन सिस्टम (पारेषण प्रणाली) में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने मे सफलता प्राप्त की है।
350 गांव के लोगों को मिलेगी बिजली : मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने बताया कि कंपनी ने सिवनी जिले के घंसौर में अति उच्चदाब का एक नया 132 केवी सब स्टेशन स्थापित किया है, जो मध्यप्रदेश का 400 वां अति उच्चदाब विद्युत सब स्टेशन है तथा 132 केवी वोल्टेज स्तर का 302 वां अति उच्चदाब विद्युत सब स्टेशन है। इसके अलावा प्रदेश में 400 केवी के 14 सब स्टेशन तथा 220 केवी के 84 सब स्टेशन क्रियाशील है। श्री तिवारी ने बताया कि सिवनी जिले में रेलवे की आवश्यकता के साथ कृषि क्षेत्र में विद्युत की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए ट्रांसमिशन कंपनी ने इस सब स्टेशन को तेजी से ऊर्जाकृत करने में सफलता प्राप्त की है। इस अति उच्चदाब सब स्टेशन के प्रारंभ हो जाने से आदिवासी घंसौर क्षेत्र में घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच बसे 350 गांव के करीब 21 हजार उपभोक्ताओं को न केवल सतत विद्युत प्रदाय की जा सकेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति कम से कम व्यवधान के साथ उपलब्ध होगी। इस सब स्टेशन से 33 केवी के 4 फीडर निर्गमित किए गए हैं, जिससे 33 केवी के 6 सब स्टेशन जुड़ेंगे, जिनमें घंसौर, भिलाई, केदारपुर, दिवारी, मुंगवानी तथा कहानी के सब स्टेशन शामिल हैं।
आरटीएस फीडर भी तैयार किया : घंसौर सब स्टेशन में 132 केवी नैनपुर सब स्टेशन से 132 केवी का एक फीडर लाया गया है। 132 केवी सब स्टेशन घंसौर से रेलवे के लिए 132 केवी का एक आरटीएस फीडर भी तैयार किया गया है। सब स्टेशन शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 132 केवी के रेलवे ट्रेक्शन फीडर को सप्लाई देना प्रारंभ कर दिया है। जिससे नवनिर्मित ब्राडगेज रेल संचालन के लिए इस सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि सिवनी जिले में यह चौथा अति उच्चदाब का सब स्टेशन प्रारंभ किया गया है। इसके पहले जिले को 220 केवी सब स्टेशन सिवनी, 132 केवी सब स्टेशन सिवनी तथा 132 केवी लखनादौन से विद्युत आपूर्ति की जाती थी। गत दिवस 50 एमव्हीए ट्रांसफार्मर क्षमता के साथ इस सब स्टेशन को ऊर्जीकृत किया गया। इससे घंसौर क्षेत्र के करीब 350 से अधिक गांवों के 21 हजार आबादी को फायदा होगा। घंसौर सब स्टेशन का निर्माण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिये मेसर्स आरएस इंफ्रा नोयडा ने अति उच्चदाब निर्माण संभाग-एक, जबलपुर के सुपरविजन में किया है। मुख्य अभियंता अति उच्चदाब-निर्माण आरके खण्डेलवाल, मुख्य अभियंता परीक्षण व संचार राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता वीएस पाणी, कार्यपालन अभियंता अति उच्चदाब संभाग-एक जबलपुर प्रमोद बहरे, सहायक अभियंता निर्माण राजेश तिवारी, सहायक अभियंता सिविल राजेश उपाध्याय एवं मेसर्स आरएस इंफ्रा नोयडा के अलावा स्काडा के कार्यपालन अभियंता हिमांशु श्रीवास्तव की टीम ने लगातार मेहनत कर कम समय में लाइन और सब स्टेशन के निर्माण को पूर्ण करने में योगदान दिया है।