Jabalpur News : चार दिन से ईंट के ढेर में छिपा था कोबरा सांप, दहशत में रहा परिवार
Jabalpur News कोबरा की सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई उन्होंने सुरक्षित तरीके से कोबरा काे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 07:00:18 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 07:00:18 AM (IST)
HighLights
- बेलखेड़ा अंतरगत ग्राम शहपुरा उमरिया का मामला
- परिवार चार दिन से ईंट के ढेर में बैठे जहरीले कोबरा सांप के कारण दहशत में रहा
- सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने कोबरा काे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। बेलखेड़ा अंतरगत ग्राम शहपुरा उमरिया में रहने खेत में मकान बनाकर रहा एक परिवार चार दिन से ईंट के ढेर में बैठे जहरीले कोबरा सांप के कारण दहशत में रहा। जिसकी सूचना सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को दी गई उन्होंने सुरक्षित तरीके से कोबरा काे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि शहपुरा उमरिया में रहने वाले राजेश पटेल का खेत में कच्चा खपरैल मकान हैं। मकान के बाहर की दीवार में लगे ईंट के ढेर में चार दिन से करीब चार फीट लंबा कोबरा छिपा हुआ था। जिससे पूरा परिवार दहशत में था।
राजेश पटेल ने सांप को भगाने हर संभव प्रयास किए लेकिन सांप नहीं भागा अंततः सूचना पाकर शाम चार बजे मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सांप कैंचुली में होने के कारण शिथिल अवस्था में था इसलिए ईंट के ढेर में आश्रय पा जाने के कारण हटने का नाम नहीं ले रहा था। फिलहाल सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।