
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अध्यापक मंडल और कर्मचारी संगठन आमने-सामने आ गए है। वित्त विभाग में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक को हटाने के लिए जहां अध्यापक मंडल ने प्रशासन पर दबाव बनाया है। इस संबंध में अध्यापक मंडल की तरफ से पत्र लिखा गया है। अध्यापकों ने वित्त विभाग में कार्यालय अधीक्षक राजकुमार तिवारी का तबादला करने की मांग प्रशासन से की है।
आरोप लगाया है कि उनके द्वारा बेवजह फाइलों पर आपत्ति रोकी जाती है जिस वजह से प्राध्यापकों को परेशान होना पड़ता है। सामान्य प्रकरणों में भी लंबी टीप लगाकर उन्हें महीनों रोक दिया जाता है। इसलिए उन्हें हटाया जाए वहीं पूरे मामले में विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ भी कूद चुका है। संघ ने प्रशासन को पत्र लिखकर दो टूक कहा है कि कार्यालय अधीक्षक राजकुमार तिवारी को पद से अलग किया गया तो विरोध किया जाएगा।
कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कुलपति को लिखे पत्र में बताया कि विवि के अध्यापकों के वित्तीय मामले से जुड़ा हित पूरा नहीं हो रहा है इस वजह से कर्मचारी को हटाने के लिए दवाब बना रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि नियम विरूद्व कई प्रकरणों पर लंबे समय से लाभ प्राध्यापक उठा रहे हैं लेकिन जब उन पर नियमों का हवाला देकर रोक लगाई गई तो प्राध्यापक विरोध कर रहे है। कर्मचारी संघ की माने तो प्राध्यापकों को गलत तरीके से वित्तीय लाभ दिया जा रहा है। जिसके खिलाफ आवाज उठाने की वजह से विरोध किया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में दोनों ओर से संगठन प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।