नईदुनिया प्रतिनिधि जबलपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनों को भी शुरू किया गया है। रेलवे जबलपुर से होकर दानापुर से पुणे के बीचस्पेशल ट्रेन चला रहा है, जो जबलपुर के अलावा कटनी, सतना और इटारसी में भी रुकेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अब 24 जून तक चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन हर सोमवार को पुणे स्टेशन से चल रही है, जो पुणे से रात 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12.05 बजे के बाद जबलपुर 15.35 बजे पर पहुंचती है। इसके बाद ट्रेन कटनी 16.55 बजे, सतना 18.20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार सुबह 4.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच रही है। गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून हर बुधवार को दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17.30 बजे, कटनी 18.55 बजे, जबलपुर 21.30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 1.40 बजे और गुरुवार सायं 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचती है।
25 मई तक चलेगी यशवंतपुर-गया ट्रेन
रेलवे इन दिनों गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन अब 25 मई तक चलेगी। गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 25 मई 2024 तक हर शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 7:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 13:35 बजे इटारसी, 15:03 बजे पिपरिया, 16:33 बजे नरसिंहपुर, 18:10 बजे जबलपुर, 19:58 बजे कटनी, 21:20 बजे सतना पहुंचकर और तीसरे दिन सोमवार को 07:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई 2024 तक हर सोमवार को गया स्टेशन से रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08:00 बजे सतना, 09:30 बजे कटनी, 11:20 बजे जबलपुर, 12:40 बजे नरसिंहपुर, 13:50 बजे पिपरिया, 16:05 बजे इटारसी पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार रात 22:00 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर में भी दिया गया है।