नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। होली पर लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस कड़ी में जबलपुर से बिहार के दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन 26 मार्च काे चलेगी तथा वापसी में यह ट्रेन 27 मार्च को आएगी। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से बिहार के लिए स्पेशल गाड़ी 26 मार्च को जबलपुर से रवाना की जाएगी जो कि लगभग 12 घंटे में दानापुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01705 जबलपुर से 26 मार्च की शाम 7.45 बजे चलकर मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तथा आरा स्टेशनों से होते हुए दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 27 मार्च को इसी मार्ग से जबलपुर आएगी।
इधर रानी कमलापति स्टेशन से भी जबलपुर होकर दानापुर ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन नंबर 01663 आगामी 23 एवं 27 मार्च को रानी कमलपति से दाेपहर 2.20 बजे चलकर जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बक्सर मार्ग से दानापुर पहुँचेगी तथा वापसी में 24 व 28 मार्च को दानापुर से जबलपुर होते हुए रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
रीवा से रानी कमलापति के लिए भी स्पेशल ट्रेन नंबर 02186 भी 23 मार्च को चलाई जा रही है जो कि रीवा से दोपहर 12.30 बजे चलकर उसी दात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना मार्ग से चलेगी। वापसी में यह ट्रेन रानी कमलापति से रात 10.15 बजे रवाना होकर सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी।
इधर सूरत-बरौनी-सूरत के बीच एक-एक ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पमरे मुख्यालय के अनुसार सूरत-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को सूरत स्टेशन से 8.05 बजे प्रस्थान कर इटारसी, जबलपुर, अगले दिन कटनी आकर बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार बरौनी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को बरौनी स्टेशन से 8 बजे रवाना होकर कटनी, जबलपुर, इटारसी होते हुए सूरत पहुंचेगी।
अतिरिक्त काउंटर खुलेंगे
इन विशेष ट्रेनों के साथ ही यात्रियों को सुविधा देने अनारक्षित विंडो भी खोले जा रहे हैं। जिसके तहत जबलपुर में 3, कटनी में 2, सतना में 1, सागर में 2, मदन महल में 1, पिपरिया में 1, मैहर में 1 काउटर खोले जा रहे हैं।