जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। माता गुजरी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय आनलाइन पूर्व छात्र टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं ने हिस्सा लेकर भूतपूर्व छात्राओं के अनुभवों को साझा किया। यह आयोजन महाविद्यालय की एलुमिनाई एसोसिएशन ने किया। इसका उद्देश्य इस कोरोनाकाल में विद्यार्थियों में विकसित होने वाले एजुकेशन व रोजगार के प्रति चिंता और डिप्रेशन को दूर करके विभिन्न नए आयामों, क्षेत्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए घर बैठ कर अपने समय का सदुपयोग करना रहा। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करने वाली अंशुला वर्मा बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की, लेकिन अपने माता-पिता के सहयोग से पढ़ाई की ललक को न छोड़ते हुए बैंक मैनेजर की पोस्ट पर कार्यान्वित हैं।
कार्यक्रम में निहारिका पॉल सराठे ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाया और उन्हें बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा हिन्दी माध्यम से होने पर भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों के सहयोग और प्रोत्साहन से इन्होंने जर्नलिज्म में पीजी करने के बाद अपना खुद का आनलाइन फ्रीलांसिंग का काम शुरू किया। जो उन्हें इस समय घर में रहते हुए काफी उपयोगी रहा और आज वह कई छात्राओं को अपना खुद का आनलाइन बिजनेस करने व साक्षात्कार में तैयारी की ट्रेनिंग देने में महाविद्यालय की छात्राओं को पूरा सहयोग और मार्गदर्शन देंगी। डॉ.रेनू दुबे ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की बात कही। इस कार्यक्रम में फिरदौस अख्तर राइन वूमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर जो विदिशा में पदस्थ हैं, इन्होंने पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्राओं को मोटिवेट किया। इस तरह से सभी भूतपूर्व छात्राएं कहीं न कहीं पदस्थ हैं। जो समय-समय पर अपने अनुभवों को साझा कर छात्राओं को मार्गदर्शन दे रही हैं।
आनलाइन कार्यक्रम महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. कमलेश तिवारी व उप प्राचार्य डॉ.संगीता झाम के मार्गदर्शन में किया गया। एलुमिनाई एसोसिएशन की कोर्डिनेटर डॉ.मीनल रहमान ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्तमान में छात्राओं के लिए काफी उपयोगी रहा। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ.एकता मुक्कर, गुरप्रीत कौर, नितिन पटेल, हरलीन कौर व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।