कुंडम, नईदुनिया प्रतिनिधि। Jabalpur News : कुंडम मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बदुआ बांध बन रहा है। इसमें बदुआ ग्राम के किसानों की कृषि भूमि डूब में आ रही है। शासन द्वारा किसानों को अभी तक मुआवजा राशि का वितरण नहीं किया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने बांध निर्माण का काम रोक दिया। किसानों का यह कहना है कि ठेकेदार ने हमारे खेतों में फसलों की बोवनी भी बंद करा दी है। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। बांध का निर्माण आरंभ होने से पूर्व किसानों को आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के अंदर मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में आ जाएगी लेकिन आज तक नहीं आई।
बांध का काम रोकने वालों ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और बांध के नीचे से बदुआ से लेकर करनपुरा तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जाए। बताया गया है कि यहां बरसात में मुख्य मार्ग बांध के काम के चलते बंद हो जाएगा। किसानों का यह भी कहना है कि यहां क्रेशर से पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। इससे उड़ने वाली धूली की परत उनके खेतों में जम रही है।
इससे उनकी कृषि भूमि बंजर होने के खतरा है। यह धूल उड़कर पूरे क्षेत्र में फैल रही है। जो सांसों से लोगों के फेफड़ों में जमा होकर लोगों का बीमार कर रही है। किसानों ने यह भी कहा है कि बांध गांव से लगा हुआ है। ठेकेदार द्वारा बिना पूछे खेत पर मलवा डाला जा रहा है।
ग्रामीणों ने बांध का काम बंद करा दिया है। उसी समय वहां कुछ अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीओ कुंडम जल संसाधन विभाग सोनिया निगम, जल संसाधन अधिकारी संकल्प श्रीवास्तव, उपयंत्री जलसंसाधन अनिल दुबे, पी निगम, पटवानी पीयूष कांत विश्वकर्मा, पीके पांडे, एलसी तिवारी साहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाने में किसानों की मदद करेंगे। बदुआ ग्राम के राममिलन बरकड़े, लाल मैन सिंह, भगत सिंह, सेवा राम, कमल सिंह सहित पूरे गांव के लोगों ने कहा कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक हम बांध बनने नहीं देंगे।