Jabalpur News: बेघर श्वानों को दे रहे हैं भोजन, करा रहे हैं इलाज
सड़क पर घूमने वाले श्वानों के हित में काम करने के लिए संस्था पॉजिटिव इंटरवेंशन यानी सकारात्मक हस्तक्षेप द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ...और पढ़ें
By Ravindra SuhaneEdited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 03 Jan 2021 08:35:00 AM (IST)Updated Date: Sun, 03 Jan 2021 08:35:33 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। शहर में सड़क पर घूमने वाले श्वानों के हित में काम करने के लिए संस्था पॉजिटिव इंटरवेंशन यानी सकारात्मक हस्तक्षेप द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार व रविवार को सड़क पर रहने वाले श्वानों के लिए भोजन, औषधि व ठंड से बचाव के लिए बिस्तर देने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को तीन जनवरी से तीसरा सप्ताह शुरू हो रहा है। संस्था के संयोजक स्वाति संघी व संजय गुप्ता ने बताया कि संस्था में शामिल जागरूक नागरिकों, विद्यार्थियों व युवाओं द्वारा यह मुहिम चल रही है। जहां बेघर श्वानों को भोजन दिया जाता है। साथ ही पशु चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया जाता है। साथ ही उनकी हर संभव देखभाल की जाती है। अभियान में निजी पशु चिकित्सकों की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है।
संस्था के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बेघर श्वानों को भोजन दें और उनकी देखभाल करें। विदेशी नस्ल के श्वानों के स्थान पर देशी नस्ल के श्वानों को अपने घर मंे आश्रय दें। संस्था द्वारा पूरे चिकित्सकीय परीक्षण व टीकाकरण के बाद पशु प्रेमी नागरिकों को देशी नस्ल के श्वानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्दुक नागरिक संस्था के कार्यकर्ता स्वाति संघी- 9130021176 व संजय गुप्ता- 9827063856 से संपर्क करके देशी नस्ल के श्वानों को अपने घर ले जा सकते हैं।
श्वानों की बढ़ती आबादी पूरे शहर के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। यदि इस पर मानवीय ढंग से नियंत्रण नहीं हो किया गया तो शहर की स्वच्छता व नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। संस्था द्वारा इस दिशा में भी आने वाले सप्ताह में प्रयास किया जाएगा। इसके लिए शासकीय योजनाओं व संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा संस्था के सदस्यों ने की है।