Jabalpur News : जेईई मेन्स परीक्षा के परिणाम आते ही दिखी खुशी
अप्रैल में हुई परीक्षा के बाद जेईई मेन्स के परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शहर से भी बच्चे चयनित हुए।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Sat, 07 Aug 2021 09:45:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Aug 2021 09:45:02 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के चेहरे उस वक्त खुशी से खिल उठे, जब उन्हें जेईई मेन्स के परिणाम के आने की जानकारी मिली। हर बार अपनी अच्छी तैयारी के साथ विद्यार्थी जेईई मेन्स की परीक्षा देते हैं कि उनके अच्छे अंक आए और वे अगले पड़ाव में यानि जेईई एडवांस में भी बेहतर कर सकें। इसके लिए वे अपने सभी अवसरों को लाभ लेते हुए सभी में अच्छा प्रयास कर रहे हैं। जेईई मेन्स के तीसरे अटेंप्ट जिसकी परीक्षा अप्रैल में हुई थी। उसके परिणाम घोषित किए गए और बच्चों ने अच्छे परिणाम आने की खुशी मनाई। दिन-रात पढ़ाई में लगे रहने वाले विद्यार्थी का एक मात्र लक्ष्य होता है अच्छे से मेहनत कर मनचाही मंजिल की ओर बढ़ना। टॉप आइआइटी में जाने का सपना देखना आसान है, लेकिन इसमें अपनी जगह बनाना मुश्किल है।
अब जेईई एडवांस में अच्छे अंक हासिल करने के प्रयास में जुटे : ईमानदारी, टाइम मैनेजमेंट के साथ बच्चे अब जेईई एडवांस में अच्छे अंक हासिल करने के प्रयास में लग गए हैं। इस दौरान सभी बच्चों ने अच्छा स्कोर किया। रेडियंस संस्थान से अक्षत सिंह ठाकुर ने 99.94, रोमिका रायसिंघानी ने 99.54, वेदांत अग्रवाल ने 99.13, किन्शुक खरे 99.03, पलाश खरे 98.94, अजय अग्रवाल 98.32, पूजिता मिश्रा 98.159 अंक हासिल कर सफला पाई। अपने परिणाम को लेकर बच्चे संतुष्ट नजर आए। साथ ही बच्चों ने परीक्षा में जो भी गलतियां की हैं। उन पर ध्यान देने की बात कही। जेईई एडवांस में उन विषयों पर ज्यादा मेहनत करने की बात कही। जिनमें वे कमजोर हैं।