जबलपुर। जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर सोनतलाई और बागरातवा स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा इसके लिए रविवार से दो दिन के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसलिए 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि 28 ट्रेनों को कटनी-बीना मार्ग से चलाया जा रहा है। इटारसी रूट से केवल 8 ट्रेनों को ही चलाया जा रहा है और उन्हें भी हर स्टेशन पर रोका जा रहा है। इससे रविवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों से जबलपुर आ रहे लोगों को कटनी में उतारे जाने से उन्हें जबलपुर तक आने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दोगुना से ज्यादा वसूला किरायाः
कटनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतारे गए रेल यात्रियों को जबलपुर आने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रात के समय जिन यात्रियों ने टैक्सी का सहारा लिया तो उन्हें जमकर लूटा गया। 2 हजार रुपए किराए के स्थान पर दो से तीन गुना ज्यादा किराया वसूला गया।
यात्रियों को नहीं मिला बचा पैसाः
रेलवे द्वारा कटनी से जबलपुर और इटारसी के बीच ट्रेन रद्द की गई और यात्रियों को कटनी में ही उतारा गया, लेकिन यात्रियों को बची हुई यात्रा का रिफंड नहीं मिला। कई यात्रियों को रिफंड की जानकारी भी नहीं दी गई।
रायपुर जाने परेशान यात्रीः
गाडरवारा, नरसिंहपुर, पिपरिया, जबलपुर से रायपुर जाने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पहले जहां इस रूट में एक ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस आसानी से मिल जाती थी, लेकिन दो दिनों के लिए यह भी छिन गई। फिलहाल रायपुर जाने वाले यात्रियों को कटनी मुड़वारा तक किसी भी साधन से पहुंचना पड़ेगा। यहां से अमरकंटक एक्सप्रेस ही एकमात्र साधन है, जिससे रायपुर जाया जा सकता है।
आज ये स्थिति रहेगीः
ये ट्रेनें रद्दः
22187-22188 हबीबगंज-अधारताल-हबीबगंज, इंटरसिटी
12061-12061 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज, जनशताब्दी एक्सप्रेस
11273-74 इटारसी-कटनी-इटारसी एक्सपे्रस
11272-11271 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस
51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी, इटारसी पैसेंजर
51187-51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर
51671-51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर
51603-51604 बीना-कटनी-बीना पैसेंजर शामिल हैं।
ये ट्रेन हर स्टेशन पर रुकेगीः
13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
18233/18234 बिलासपुर-भोपाल, नर्मदा एक्सप्रेस
15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर
11062/11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा, पवन एक्सप्रेस
आंशिक रद्द ट्रेनः
18235 भोपाल-बिलासपुर ट्रेन कटनी के मुड़वारा तक आएगी और वहीं से वापस चली जाएगी॥
इन ट्रेनों का मार्ग बदलाः
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक
22191इन्दौर-जबलपुर ओवरनाइट
22192 जबलपुर-इन्दौर ओवरनाइट
12546 एलटीटी-रक्सौल
16359 एर्नाकुलम-पटना
नोटः सभी ट्रेन कटनी, दमोह, बीना होकर चलेंगी।
..वर्जन..
इटारसी के पास रेल लाइन का दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कटनी से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जबलपुर रूट के यात्रियों को कटनी में ही उतारा जा रहा है। यात्रियों को परेशानी जरूर उठानी पड़ रही है। इसके लिए रेलवे को खेद है।
-बसंत शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
साइड बाक्स...नरसिंहपुर व कटनी के लिए फुल चलीं शहर से बसें
फोटो-आईएसबीटी बस की.. लॉगिन
ट्रेनें रद्द होने से नरसिंहपुर और कटनी रूट पर चलने वाली बसें आम दिनों की अपेक्षा भरकर चलीं। वहीं टैक्सी संचालकों की भी इस रूट पर जमकर कमाई हुई। रविवार को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। निजी ट्रैवल्स के एजेंट भी रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनस में कटनी और नरसिंहपुर के लिए वाहन बुक कराने के लिए घूमते देखे गए।