डीआरएम ने की स्टेशन के सफाई मित्रों से बात, कहा अपनी सुरक्षा का भी रखें ध्यान
जबलपुर। नईदुुनिया प्रतिनिधि स्टेशन परिसर बंद है लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारी स्टेशन से लेकर रेलवे ट्रैक और अन्य स्थानों पर सफाई से लेकर सैनिटाइज करने में जुटे हैं। सोमवार को जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां पर काम कर रहे सफाई मित्रों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य व सफाई को लेकर चर्चा की। डीआ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 07 Apr 2020 04:01:31 AM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Apr 2020 04:01:31 AM (IST)
जबलपुर। नईदुुनिया प्रतिनिधि
स्टेशन परिसर बंद है लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारी स्टेशन से लेकर रेलवे ट्रैक और अन्य स्थानों पर सफाई से लेकर सैनिटाइज करने में जुटे हैं। सोमवार को जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां पर काम कर रहे सफाई मित्रों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य व सफाई को लेकर चर्चा की। डीआरएम ने विषम परिस्थितियों में भी स्टेशन की सफाई के कार्य को देखकर सफाई मित्रों के कार्य की प्रशंसा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, स्टेशन निदेशक एकेएस यादव के अलावा संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।