शाम 6 बजे की ट्रेन 8 बजे भी नहीं पहुंची
इन दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की सुस्त चाल ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। दरअसल मंगलवार को यूपी के महू से एक स्पेशल ट्रेन जबलपुर आई, लेकिन ट्रेन को शाम 6 बजे पहुंचना था, जो रात 8 बजे भी नहीं पहुंची।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 20 May 2020 12:51:29 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 May 2020 12:51:29 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
इन दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की सुस्त चाल ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। दरअसल मंगलवार को यूपी के महू से एक स्पेशल ट्रेन जबलपुर आई, लेकिन ट्रेन को शाम 6 बजे पहुंचना था, जो रात 8 बजे भी नहीं पहुंची।
दरअसल जबलपुर रेल मंडल ने इस ट्रेन के आगे कटनी एनकेजे से मालगाड़ी चला दी। इस ट्रेन की सुस्त चाल से श्रमिक ट्रेन के पहिए भी सुस्त हो गए। इधर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते-करते स्टेशन प्रबंधन और जिला प्रशासन के कर्मचारी परेशान हो गए।
दो ट्रेन जबलपुर आईं:
मंगलवार को पहली ट्रेन 07223 यूपी के महू से यात्रियों को लेकर जबलपुर पहुंची। वहीं दूसरी ट्रेन 01623 दक्षिण भारत से यात्रियों को लेकर जबलपुर आई। दोनों ही ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची। इस ट्रेन से जबलपुर समेत आसपास के यात्रियों को ले जाने के लिए सुबह से ही बस पहुंच गई थीं। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। यात्रियों को भोजन देने के बाद बस से उनके शहर रवाना किया गया।