श्रमिक स्पेशल ट्रेन में फफूंद वाले खाने ने बढ़ाई अधिकारियों की टेंशन
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिए गए फफूंद वाले खाने का मामला न्यायालय पहुंच गया है। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है। बताया जा रहा कि शहर के एक अधिवक्ता ने श्रमिकों को दिए गए फफूंद वाले खाने को लेकर न्यायालय में याचिका लगा दी है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 04 Jun 2020 04:05:54 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jun 2020 04:05:54 AM (IST)

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिए गए फफूंद वाले खाने का मामला न्यायालय पहुंच गया है। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है। बताया जा रहा कि शहर के एक अधिवक्ता ने श्रमिकों को दिए गए फफूंद वाले खाने को लेकर न्यायालय में याचिका लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। दरअसल बीते 29 मई को मुंबई से पटना जा रही 01837 श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को जबलपुर रेलवे स्टेशन में खाना दिया गया था। जिसमें गुजराती खाना थेफला आचार के साथ दिया गया था। लेकिन जब यात्रियों ने इसका पैकेट खोला तो उसमें फफूंद लगी थी जिसके बाद हंगामा हो गया। मामले को आईआरसीटीसी ने भी संज्ञान में लिया था क्योंकि जिस कैटरिंग ठेकेदार के यहां से यह खाना बनकर आया था उसका काम आईआरसीटीसी ने ही दिया था। इस घटना में जमकर लापरवाही देखी गई थी। रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारी ने सैंपल लेने से भी मना कर दिया था। जिसके बाद जीआरपी ने वीडियो बनवाते हुए फफूंद वाले खाने को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के कमरे में रखवा दिया था। रेलवे ने यात्रियों से खाना वापस लेते हुए नमकीन व बिस्किट के पैकेट सौंपे थे। यह पूरा मामला कोर्ट में जाने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि जांच में कई अधिकारी घेरे में आ सकते हैं। जिसकी चर्चा पूरे रेलवे में है।