जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इनमें 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल और 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों का बदला हुआ समय 1 जुलाई 2020 से लागू हो जाएगा।
अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबादः
नई समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन 1 जुलाई से रात 11.30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। जो दोपहर 12 बजे इटारसी पहुंचेगी। जबलपुर में यह ट्रेन दोपहर 3.35 बजे आएगी। कटनी शाम 5 बजे, सतना शाम 6.40 बजे पहुंचते हुए सुबह 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 8.40 बजे गोरखपुर से रवाना होकर शाम 7.10 बजे सतना, रात 8.50 बजे कटनी और रात 9.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। रात 2 बजे इटारसी होते हुए दोपहर 3.35 बजे अहमदाबाद पहुंचाएगी।
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबादः
यह ट्रेन 1 जुलाई से रात 10 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। जो सुबह 10 बजे इटारसी होते हुए जबलपुर में दोपहर 1.30 पर आएगी। कटनी दोपहर 2.55 बजे, सतना शाम 4.35 बजे पहुंचते हुए सुबह के 4.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचाएगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन सुबह 6.15 पर मुजफ्फरपुर से रवाना होकर शाम 6.35 पर सतना, रात 8.05 पर कटनी और रात 9.40 पर जबलपुर पहुंचेगी। रात 1.45 बजे इटारसी होते हुए दोपहर 3.00 बजे अहमदाबाद पहुंचाएगी।