जबलपुर। योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के कटंगा कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र शिव वरदान भवन में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विमला दीदी ने कहा कि राजयोग से आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। वर्तमान समय में लोग कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से भयभीत होकर जीवन जी रहा है। ऐसे समय में राजयोग द्वारा परमात्म सानिध्य हमारे लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है। भय, असुरक्षा डिपरेशन आदि नकारात्मक वृत्तियों से बचाता है। इस अवसर पर बीके विनीता, बीके अयोध्या, बीके आरती, बीके मधु, बीके बाला, बीके संगीता, बीके मनीषा आदि सभी बहनों ने योग प्रशिक्षिका बीके सरोज के सानिध्य में अभ्यास किया।
......................
योग गुरु प्रशिक्षण में जबलपुर को मिला पहला स्थान
जबलपुर। दिल्ली से ऑनलाइन आयोजित सात दिवसीय योग दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को भव्य तरीके से हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थी भी जुड़े रहे। इस ऑनलाइन योग प्रशिक्षण में कुल 12779 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 381 योग गुरु भी शामिल रहे। पूर्वी दिल्ली से योग गुरु मुकेश सैनी, डॉ. सुनील कुमार शर्मा, डॉ. धनंजय गुप्ता, डॉ.परमानंद शुक्ल ने योग गुरु के रूप में प्रशिक्षण दिया। प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. स्मिता मयुरेश सोवनी, द्वितीय रंजना झा और तृतीय स्थान पर जबलपुर की ममता खरे रहीं।
योगाभ्यास प्रशिक्षण परीक्षा में प्रिंसी गोस्वामी, उर्वशी, नविता जैन, खुशबू ताम्रकार, वसुधा, देवेंद्र, धर्मशीला दुबे ने 'ए' ग्रेड प्राप्त किया। बी ग्रेड में कुल 27 शिक्षार्थी रहे। मध्यप्रदेश जबलपुर नंबर 1 पर रहा जिसका श्रेय डीके नेमा को मिला। बिहार नंबर 2 पर तो वहीं राजस्थान नंबर 3 पर रहा। आयोजन में शिवशंकर, डॉ. विकास कुमार शर्मा, उमेश राठौर के साथ-साथ सभी योग प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।