जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद भी जबलपुर से अन्य राज्यों के लिए चलने व यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। वहीं ट्रेन में वेटिंग टिकट वालों के लिए कोई जगह नहीं है। हालात यह है कि जबलपुर से पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, पटना और इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनों में एक से डेढ़ माह की लंबी वेटिंग है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है।
200 के ऊपर वेटिंगः
गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली ट्रेन 05646 के स्लीपर कोच में मंगलवार को वेटिंग 263 रही। एसी थर्ड, सेकंड और फर्स्ट कोच में वेटिंग टिकट तक नहीं है। इनमें नो रूम लगा है। वहीं महानगरी में स्लीपर कोच की वेटिंग 77 है तो एसी में 40 से ज्यादा। इधर दरभंगा एलटीटी की वेटिंग 82 है और दानापुर की 50 से ज्यादा है। जबलपुर से पुणे जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है दानापुर-पुणे। उसकी वेटिंग 56 से ज्यादा है।
इसलिए आई परेशानीः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के नियम और शर्तें लागू की हैं। इसमें कंफर्म टिकट लेने वाले यात्री को ही ट्रेन में सफर करने मिलेगा। वेटिंग टिकट वाले यात्री को स्टेशन में प्रवेश करने से भी मनाही है। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय होती है जब एक टिकट में 5 यात्री हों और चार्ट बनने पर सिर्फ दो की टिकट कंफर्म होती है। ऐसे में कंफर्म टिकट न होने वाले यात्रियों को समझ नहीं आता की वह ट्रेन में यात्रा करे या नहीं। रेलवे नियम के मुताबिक ऐसे यात्री यात्रा कर सकते हैं।
जबलपुर से मुंबई
1. ट्रेन 01062 पवन एक्सप्रेस में वेटिंग
2. ट्रेन 03201 पटना एलटीटी में वेटिंग
3. ट्रेन 02142 पटलीपुत्र एक्सप्रेस में वेटिंग
4 ट्रेन 01094 महानगरी एक्सप्रेस में वेटिंग
जबलपुर-पुणे
1. ट्रेन 02149 पुणे दानापुर में वेटिंग
जबलपुर से सिकंदराबाद
1.ट्रेन 01019 कोणार्क एक्सप्रेस में वेटिंग
2.ट्रेन 02701 कोविड 19 एक्सप्रेस में वेटिंग
जबलपुर से अहमदाबाद
1. ट्रेन 09084 अहमदाबाद कोविड स्पेशल
2. ट्रेन 09090 गोरखपुर अहमदाबाद स्पेशल
इन रूटों पर ट्रेन नहीं
1. जबलपुर-रायपुर
2. जबलपुर-अमृतसर
3. जबलपुर-हावड़ा
4. जबलपुर-नागपुर
5. जबलपुर-सोमनाथ