अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गूंजी किलकारी
जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रविवार सुबह जबलपुर आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का एक स्लीपर कोच नवजात बच्चे की किलकारी से गूंज उठा। ट्रेन में सवार एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि रायपुर निवासी गीता (28) दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल की यात्रा पर थीं। ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंचने से पहले
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 05 Oct 2020 04:01:01 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Oct 2020 04:01:01 AM (IST)
जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रविवार सुबह जबलपुर आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस का एक स्लीपर कोच नवजात बच्चे की किलकारी से गूंज उठा। ट्रेन में सवार एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि रायपुर निवासी गीता (28) दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल की यात्रा पर थीं। ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन जब मुख्य स्टेशन पर सुबह करीब 4.30 बजे पहुंची तो स्लीपर कोच एस-6 की बर्थ नंबर 36 में सवार यात्रियों ने प्लेटफार्म पर तैनात टीटीई स्टॉफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रेल चिकित्सालय से महिला चिकित्सक पहुंचीं और फिर सुरक्षित डिलिवरी कराई। इसके बाद महिला और नवजात शिशु को एल्गिन अस्पताल रेफर कर दिया गया।