जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पूर्व विधानसभा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल अंतर्गत शहीद अब्दुल हमीद वार्ड में समुदायिक भवन कटरा में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अंचल सोनकर द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन किया गया। वार्ड संयोजक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि उनके क्षेत्र की जनता को वैक्सीनेशन हेतु दूर दूर जाना पड़ रहा था l जिसके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था l
जनता की परेशानी को देखते हुये पार्षद मोहिनी विपिन श्रीवास्तव के प्रयासों से यह शिविर लगाया गया ताकि हमारे वार्ड की जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े और अधिक से अधिक जन इस टीकाकरण शिविर का लाभ उठा सकें। उद्घाटन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर, वार्ड पार्षद मोहिनी विपिन श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष राहुल दुबे, दुर्गा उपाध्याय पार्षद अरविंद भार्गव, अमित राय, संदीप श्रीवास्तव, अज्जू पटेल, आशीष श्रीवास्तव, अंकित पटेल, सोनू रैकवार, अभिषेक शर्मा, शिवम सिडाना डब्बू जयसवाल, मुकेश कोरी मुकेश रजक सहिज अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।
मप्र आयुर्विज्ञान विवि की उप कुलसचिव के खिलाफ शिकायत : ऑल इंडिया कॉफेडरेशन एससी-एसटी ऑर्गनाइजेशन ने मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर की उप कुलसचिव डॉ.तृप्ति गुप्ता के खिलाफ कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये आरोप लगाया गया कि परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल में हेरफेर, नामांकन में अनियमितता सहित अन्य शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसके बाद हटा दिया गया था। लेकिन बाद में पुन: पदस्थ कर दिया गया। सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा महत्वपूर्ण कार्य कर दिखाया कि गंभीर कदाचरण की शिकायत को दरकिनार कर वापस ले लिया गया। 2016 से पदोन्नति पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद मनमानी पदोन्नति कैसे कर दी गई? कायदे से उप कुलसचिव डॉ. गुप्ता की प्रतिनियुक्ति समाप्त की जानी चाहिए। यही विवि व मेडिकल छात्रों के हित में होगा।