जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लंबे समय से चली आ रही रंजिश भुनाने के लिए दो पक्ष भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना टेढ़ीनीम हनुमानताल में चाकू के हमले में एक पक्ष से घायल युवक की पेट की अतडि़यां बाहर निकल आईं तथा दूसरे पक्ष के युवक की कमर में चाकू लगी।
घटना के संबंध में हनुमानताल पुलिस ने बताया कि देररात चाकू लगने से घायल टेढ़ीनीम निवासी शोएब 18 वर्ष को लेकर स्वजन विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस को शोएब ने बताया कि वह कबाड़ का कारोबार करता है। घटना के समय वह अपने घर पर था। उसी समय फैजान उर्फ तोता ने फोन कर उसे घर के बाहर बुलाया। वह घर से बाहर निकला तो देखा कि फैजान के साथ आरिफ भी आया था। रंजिश के चलते दोनों उसके साथ गालीगलौज करने लगे। उसने अपशब्द कहने से मना किया तो आरिफ ने उसे पकड़ लिया और फैजान ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने के कारण अतडि़यां बाहर निकल आईं।
इधर, आरिफ 18 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह अपने दोस्त फैजान उर्फ तोता के साथ शोएब के घर के सामने पहुंचा। जहां वह विगत दिवस हुए विवाद को लेकर शोएब से बात करने लगा। इसी बीच शोएब ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। शोएब की रिपोर्ट पर धारा 307, 294, 34 एवं आरिफ की रिपोर्ट पर धारा 294, 324 का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पनागर से लौट रहे अधेड़ पर बका से हमला, मोटरसाइकिल तोड़ी: मानेगांव रांझी निवासी विजय कोल 45 वर्ष झुरझुरू पनागर में बका से हमला कर उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई। घटना के संबंध में पनागर पुलिस ने बताया कि विजय बुधवार को पनागर निवासी अपने रिश्तेदार के घर गया था। जहां से वह मोटरसाइकिल एमपी 20 एनवी 8207 से राकेश कोल और अजय कोल के साथ घर लौट रहा था। ग्राम झुरझुरू के सुरेश पटेल के घर के सामने पहुंचा था तभी सतपाल कोल, अभिनव चतुर्वेदी, अनिकेत कुशवाहा ने उसे रोक लिया तथा जातिगत शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। सतपाल कोल ने चाकू से तथा अभिनव ने बका से हमला किया। अजय कोल ने बीच बचाव किया तो तीनों ने उस पर डंडे से हमला करते हुए मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर दी। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। धारा 294, 506, 341, 323, 324, 427, 34 भादवि 3(1)द, ध, 3(2)5(क) एससी एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।