Jabalpur News: मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, गरीब रथ में लगाया अतिरिक्त कोच
ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ते ही लंबी वेटिंग लग गई है। इधर वेटिंग टिकट वाले ट्रेन में सफर नहीं कर सकते।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 30 Jun 2021 11:50:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jun 2021 11:50:55 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ते ही लंबी वेटिंग लग गई है। इधर वेटिंग टिकट वाले ट्रेन में सफर नहीं कर सकते, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया शुरू कर दिया है। जबलपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों ज्यादा लंबी वेटिंग लगी है। इस वजह से जबलपुर रेल मंडल ने गरीब रथ में अतिरिक्त कोच लगाकर राहत दी है। आज जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ में एक तृतीय श्रेणी का कोच लगाया है,जिससे लगभग 70 से ज्यादा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलेगी।
लंबी दूरी की ट्रेनों ने किया परेशान: इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा लंबी वेटिंग लगी है। इसकी वजह न सिर्फ यात्रियों की बढ़ती संख्या है बल्कि टिकट दलालों की वजह से भी यह वेटिंग बढ़ती हा रही है। दरअसल लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की मनाही है, बावजूद इसके वह ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इधर टिकट दलाल तत्काल के साथ सामान्य श्रेणी की टिकट खरीद लेते हैं और फिर उन्हें महंगे दाम में यात्रियों को बेचते हैं। इधर इन दलालों को पकड़ने के लिए रेलवे की आरपीएफ अभी तक सक्रिय नहीं हुई है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
इनमें भी लगाया अतिरिक्त कोच: जबलपुर रेल मंडल ने अपनी सीमा से रवाना होने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इसमें गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में आज दो स्लीपर कोच लगाए हैं। इन कोचों की मदद से 140 सेर् ज्यादा वेटिंग टिकट क्लीयर होगी।