जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। ओरिंएटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और दी इस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स के द्वारा डाटा साइंस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें देश की विभिन्न संस्था के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत इंजीनियर तरूण कुमार आनंद एवं प्राचार्य डॉ. मुक्ता भाटेले के उद्बोधन के साथ की गई। इसके बाद कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ वर्मा ने मुख्य वार्ताकार प्रोफेसर भूपेंद्र दहेरिआ सीईओ टेलीकॉम मैनेजमेंट मुंबई का स्वागत किया एवं संस्था की छात्रा रिया कनोजिया द्वारा मुख्य वार्ताकार का परिचय दिया गया।
लोग हो रहे टेक्नो फ्रेंडली : मुख्य वार्ताकार प्रोफेसर भूपेंद्र दहेरिआ ने डाटा साइंस टेक्नोलॉजी व भविष्य में इसके समाज पर प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि जिस तरह लोग टेक्नो फ्रेंडली हो रहे हैं उससे कल्पना की जा सकती है कि आने वाले समय में डाटा साइंस की कितनी अधिक उपयोगिता होगी। डाटा साइंस के प्रति विद्यार्थियों का रुझान भी बढ़ रहा है। आइटी ब्रांच लेने के लिए विद्यार्थियों में उत्साह देखा जाता है। यही कारण है कि डाटा साइंस की उपयोगिता भी समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। कार्यक्रम का समन्वय इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स, जबलपुर के वाइस चेयरमैन पंकज साहू एवं कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ वर्मा ने किया। संचालन मो. ज़ैनुल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मुक्ता भटेले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. नितिन श्रीवास्तव, प्रो. रविराज सिंह, प्रो. मिलन चौबे, संतोष गढेवाल एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।