जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बारिश के पानी को सहेजने के लिए नगर निगम इस बार वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को अमल में लाएगा। वर्षा जल को संचित करने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना भी बना ली है। जिसके तहत स्मार्ट रोड के किनारे हर 10 मीटर पर पाइप डालकर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा। निगमायुक्त संदीप जीआर ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है।
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कई स्थानों होगी स्थापना: निगम भवनों के साथ साथ सभी स्मार्ट रोड के किनारे वर्षा जल संचय के लिए ठोस योजना तैयार की गई है। निगमायुक्त ने बताया कि स्मार्ट रोड में पाइप डालकर वर्षा जल संचय के प्रयास के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। इससे भूजल स्तर भी बढ़ जाएगा। वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को पूरे शहर में लागू करने की योजना है जिसके तहत जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित करते हुए आम नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों से आगे आने की भी अपील करने के साथ ही आम जनमानस को इस दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री बाहुबली जैन सहित सभी संभागीय यंत्रियों को निर्देशित किया है कि वर्षाजल संरक्षण के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर पर उक्त प्रणाली लागू करें।
वृक्षारोपण की भी बनाई कार्ययोजना: निगमायुक्त ने बताया कि आने वाले बारिश के मौसम में नगर निगम के द्वारा वृक्षारोपण की भी व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। जिसमें पेड़ पौधों को लगाने के अलावा उनकी देखभाल एवं रखरखाव के लिए भी नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए जा रहे हैं।