नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ नियमित ट्रेनों का रद करना भी शुरू कर दिया है। जबलपुर होकर इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है तो वहीं जबलपुर से मुम्बई जाने वाली गरीब रथ को भी एक और दो जून को रद कर दिया है। दरअसल रेलवे ने इस दौरान निर्माण कार्यो की रफ्तार बढ़ाई है, जिस वजह से इन ट्रेनों को रद किया जा रहा है।
रेलवे के मुताबिक पश्चिम रेल के रतलाम मंडल के रतलाम - डाॅ. अम्बेडकर नगर के रेलखण्ड पर यार्ड स्टेशन में डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, ओरजिनेट किया गया है। इसमें ट्रेन 18234 बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को 15 से 30 मई तक और ट्रेन 18233 इंदौर - बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को 6 से 31 मई तक इंदौर ले जाने की बजाए उज्जैन तक ही ले जाया जाएगा। यानि यह ट्रेन उज्जैन से इंदौर के बीच रद रहेगी।
रेलवे ने रीवा - डाॅ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस को भी शार्ट टर्मिनेट किया है। इसमें ट्रेन नंबर 11703 को 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 मई और ट्रेन नंबर 11704 डाॅ. आंबेडकर नगर - रीवा एक्सप्रेस 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 मई को उज्जैन तक ले जाया जाएगा। यानि यह ट्रेन उज्जैन - डाॅ. आंबेडकर नगर - उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
एक और दो जून को गरीब रथ रद
मुंबई छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस स्टेशन और यार्ड में नाॅन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस के बीच चलने वाली गरीब रथ का एक-एक ट्रिप निरस्त कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस 1 जून को जबलपुर से निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस 2 जून को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से निरस्त रहेगी।