जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने उन ट्रेनों की समयावधि बढ़ा दी है जो महाराष्ट्र से जबलपुर होकर यूपी—बिहार के बीच चलती हैं। अभी इन्हें 31 मई तक चलाने की स्वीकृति थी, लेकिन रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद अब इन ट्रेनों को 17 जून तक चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन
1— गाड़ी संख्या 01329/01330 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 01., 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 मई और गोरखपुर से दिनाँक 03, , 07, 10, 12, 14 एवं 17 मई को सात ट्रिप के लिए।
2— गाड़ी संख्या 01331/01332 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 04, 07, 11 एवं 14 और दानापुर से दिनाँक 05, 08, 12 एवं 15 मई को चार ट्रिप के लिए।
3— गाड़ी संख्या 01333/01334 पुणे-दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनांक 03 एवं 10 मई को और दरभंगा से दिनाँक 05 एवं 12 मई को दो ट्रिप के लिए।
4—गाड़ी संख्या 01335/01336 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को पुणे से दिनाँक 06 एवं 13 मई और भागलपुर से दिनाँक 08 एवं 15 मई को दो ट्रिप के लिए।
5— गाड़ी संख्या 01359/01360 सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13 एवं 14 मई और गोरखपुर से दिनाँक 04, 06, 08, 09, 11., 13, 15 एवं 16 मई को आठ ट्रिप के लिए।
6— गाड़ी संख्या 01361/01362 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की सीएसएमटी से दिनाँक 03एवं 10 मई और दानापुर से दिनाँक 04एवं 11 मई को दो ट्रिप के लिए।
7— गाड़ी संख्या 01363/01364 सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक 01, 08 एवं 15 मई और दरभंगा से दिनाँक 03, 10 एवं 17 मई को तीन ट्रिप के लिए।
8— गाड़ी संख्या 01365/01366 सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से दिनाँक 05 एवं 12. मई और छपरा से 07 एवं 14 मई को दो ट्रिप के लिए।