Jabalpur News : अब मदुरै जंक्शन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी
यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह व चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 08:13:11 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Apr 2024 08:13:11 AM (IST)
HighLights
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में भीड़ को कम करने का लिए कवायद
- जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के बीच विशेष गाड़ी चलनी थी
- स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से मदुरै जंक्शन चलाया जाएगा।
जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में भीड़ को कम करने का लिए गाड़ी संख्या 02122 और 02121 जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के बीच अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था।
इसमें संशोधन कर अब इस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से मदुरै जंक्शन चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह व चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
पमरे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै जंक्शन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक जबलपुर स्टेशन से शाम 4.25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 7.14 बजे, बालाघाट 8.45 बजे, गोंदिया 9.30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 2.10 बजे पहुँचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार रात 12.15 बजे मदुरे जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02121 मदुरै जंक्शन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक मदुरै जँक्शन स्टेशन से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 7.10 बजे, बल्लारशाह 10.10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया दो बजे, नैनपुर 4.05 बजे और सोमवार को 7.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।