जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय निश्शुल्क आनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। शहर में यह आयोजन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना,शासकीय महाकोशल महाविद्यालय द्वारा किया किया जा रहा है।
साथ ही भारतीय औद्योगिक परिसंघ मॉडल करियर सेंटर का सहयोग मिल रहा है। 30 जून को होने वाले इस आयोजन के बार में संभागीय समन्वयक डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हो रही है। विद्यार्थी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर आनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होकर इंटरव्यू दे सकते हैं और चयनित हो सकते हैं।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदेश की विभिन्न कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रदान किया जाएगा। यह प्लेसमेंट ड्राइव जबलपुर जिले के 13 शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। जो कि पूरी तरह निश्शुल्क है। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में जबलपुर जिले के शासकीय महाविद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से शामिल हो रहे हैं। अधिक से अधिक विद्यार्थी इस ड्राइव में शामिल हो सकें इसके लिए सभी महाविद्यालयों को आयोजन की लिंक जारी कर दी गई है। जिससे विद्यार्थी इससे जुड़ सकें।
साथ ही लिंक के माध्यम से आनलाइन ही विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसमें प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों काे तैयार किया जाएगा और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा।