Jabalpur News: रेल कालोनी में ओपन जिम शुरू
रेल कालोनी निवासीयों को शुद्ध हवा के साथ शारीरिक व्यायाम करने से मानसिक एवम शारीरिक बल मिलेगा।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 08 Jun 2021 04:40:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jun 2021 04:40:09 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल सौरभ कॉलोनी में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा थकान दूर करने के लिए ओपन जिम तथा नवनिर्मित ग्रीन गार्डन का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने किया।
इस अवसर पर रेल सौरभ कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम श्री विश्वास के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय यादव, मोहम्मद इदरीस, सु प्रकाश, सहित अनेक अधिकारियों ने कॉलोनी में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर श्री विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि रेल कालोनी निवासीयों को शुद्ध हवा के साथ शारीरिक व्यायाम करने से मानसिक एवम शारीरिक बल मिलेगा। उन्होंने कॉलोनी के वासियों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों के साथ जिम से शारीरिक व्यायाम करें तथा अपने आसपास के पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाएं तथा हरियाली से खुशहाली अपने जीवन में लाएं।
रेल अधिकारियों की कॉलोनी में ओपन जिम शुरू होने पर वहां रहने वाले लोगों ने डीआरएम को बधाई दी हालांकि रेलवे की उन कॉलोनियों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है जहां रेल कर्मचारी रहते हैं । जबकि शहर में रेल कर्मचारियों की कई कॉलोनी है लेकिन यहां पर बने गार्डन बदहाल हो चुके हैं अब अधिकारी कॉलोनी में गार्डन बनने के बाद लोगों ने मांग की है कि जबलपुर रेल मंडल की रेल कर्मचारियों की कॉलोनी में बने हुए गार्डन को सुधारने के लिए भी कदम उठाएं।
इसी तरह कछपुरा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण करने की शपथ लेते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव देवेश सोनी सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे अखिलेश नायक सहित अनेक निरीक्षक उपस्थित थे।