Jabalpur News: प्रैक्टिसिंग इंजीनियर एसोसिएशन जबलपुर आयोजित करेगा तीन वेबिनार
अप्रैल माह के अंत में रेन वाटर हार्वेस्टिंग - जल संवर्धन और जल संरक्षण विषय पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा I
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 13 Apr 2021 09:45:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Apr 2021 10:10:45 AM (IST)

जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। प्रैक्टिसिंग इंजीनियर एसोसिएशन शहर की समस्याओं और समसामयिक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करता आया है, इसी कड़ी में संस्था द्वारा तीन माह में तीन वेबिनार आयोजित किए जाने की योजना हैI संस्था द्वारा लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कोरोना काल में संस्था द्वारा सबसे ज्यादा वेबिनार आयोजित किए गए है। संस्था सचिव इंजीनियर संजय वर्मा ने बताया कि अप्रैल माह के अंत में रेन वाटर हार्वेस्टिंग - जल संवर्धन और जल संरक्षण विषय पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा I इसमें सभी इंजीनियर्स कंस्ट्रक्शन के दौरान ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगाने पर जोर देंगे इसके साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। जबलपुर भूकंप की 24 वीं बरसी पर 21 मई को संस्था द्वारा भूकंप के प्रति जन जागरूकता को लेकर दूसरा वेबीनार आयोजित किया जाएगा I
तीसरा वेबीनार जून माह में आयोजित किया जाएगा जो वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए भवनों की प्लानिंग में महामारी से बचाव और आवश्यक सुविधाओं के प्रयोजन और समायोजन पर आधारित होगा I संस्था द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन मीटिंग में संस्था के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों को व्यक्त किया। इसमें संस्था महासचिव - इंजीनियर आर.के. श्रीवास्तव, संरक्षक -इंजीनियर प्रवीण व्यवहार, संस्था अध्यक्ष - मनीष दुबे, उपाध्यक्ष दिनेश दवे और सी. एम.अयाची, सह सचिव - इंजीनियर पी.के. सोनी एवं राकेश अग्रवाल सहित इंजीनियर घनश्याम पटेल, कीर्ति चंदेलिया, आकर्ष जैन, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे I