Jabalpur News: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला प्रोफेसर अब्दुल होगा निलंबित
शासकीय ओएफके कॉलेज खमरिया के अर्थशास्त्र प्राध्यापक पर छात्रा को अश्लील संदेश भेजने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। उच्च शिक्षा विभाग निलंबन की तैयारी कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध किया। विभागीय जांच के बाद कड़ी कार्रवाई संभावित है।
Publish Date: Thu, 10 Apr 2025 09:00:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Apr 2025 09:00:12 PM (IST)
प्रोफेसर ने गुरु परंपरा का किया अपमान। (फाइल फोटो)HighLights
- छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
- उच्च शिक्षा विभाग कर रहा निलंबन की तैयारी
- आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। शासकीय ओएफके कॉलेज खमरिया में पदस्थ अर्थशास्त्र के प्राध्यापक पर छात्रा को अश्लील संदेश मोबाइल पर भेजने का आरोप लगा है। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को भी की है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर प्राध्यापक की गिरफ्तारी कर ली गई है।
अब उच्च शिक्षा विभाग आरोपी को निलंबित करने की तैयारी कर रहा है। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अवकाश की वजह से आदेश जारी नहीं हो सका है।
क्या है मामला
- शासकीय ओएफके कालेज के शिक्षक अब्दुल करीम खान से एक छात्रा ने असाइनमेंट के लिए प्रश्न पूछे। इस बीच छात्रा का मोबाइल नंबर शिक्षक के पास आ गया। छात्रा को शिक्षक ने अश्लील संदेश दिए। लड़की ने ऐसा नहीं करने के लिए मना किया, लेकिन शिक्षक नहीं माने तो छात्रा ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई।
इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कॉलेज में जमकर हंगामा किया। थाने पहुंचकर छात्रा के समर्थन में मामला दर्ज करने का दवाब बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। उसके बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाही शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक संतोष जाटव ने कहा कि मामले से जुड़ी सारी जानकारी विभाग को भेजी गई है, जहां से निलंबन के आदेश होना है। शिक्षक पर गंभीर आरोप है ऐसे में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जा सकती है।