Jabalpur News : प्राध्यापकों को मिल रहा है ई-कंटेंट बनाने का प्रशिक्षण
शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों को बताया जा रहा है कि किस तरह का ध्यान रखना है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 08 Jul 2021 07:10:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jul 2021 07:10:14 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा के तरीके में बहुत बदलाव हुए हैं। विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा आनलाइन दी जा रही है। महाविद्यालयों में आनलाइन शिक्षा के चलते कई ऐसी बातें हैं जिनके क्रियान्वयन में कुछ परेशानियां सामने आ रही है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम की शुरुआत प्राध्यापकों के लिए की गई है। इस ई-कंटेंट डेवलपमेंट के अंतर्गत प्राध्यापकों को आनलाइन शिक्षा के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। नोट्स कैसे तैयार करना है। विषय को किस तरह से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन और पावर प्वाइंट वीडियो बनाकर समझाना है यह भी सिखाया जा रहा है।
पावर पाइंट वीडियो बहुत उपयोगी : डॉ.भावना शर्मा ने बताया कि वे ई-कंटेंट के पहले बैच में शामिल रहीं और कई नई बातें सीखीं। खास तौर पर पावर पाइंट वीडियो बहुत उपयोगी है विषय को समझाने के लिए। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में अभी सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक शामिल हो रहे हैं। जब ये शुरुआती प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा उसके बाद विषय के अनुसार ग्रुप बनाकर प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें एक ही विषय से जुड़े प्राध्यापक ग्रुप में शामिल रहेंगे तो सभी अपने सुझाव भी साझा कर सकेंगे। डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी ने बताया कि वे तीसरे बैच में शामिल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले से आवेदन दिया गया था और उसके अनुसार बैच अलाट किए गए हैं। ई-कंटेंट इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है एक शिक्षक के लिए। ई-कंटेंट कैसे तैयार करना कि विद्यार्थियों को समझ में आए जाए इसे यहां विशेषज्ञों द्वारा रोचक अंदाज में सिखाया जा रहा है।