
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में रेल दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस शंटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि जिस वक्त घटना हुई, उस समय कोच खाली थे । ट्रेन को सफाई के लिए कोचिंग डिपो ले जाया जा रहा था। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
निजामुद्दीन से आने के बाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म से साफ-सफाई के लिए लोको स्थित वाशिंग पिट में ले जाया जा रहा था। जब रैक 5 नंबर वाशिंग पिट पर पहुंचा तो उसकी स्पीड बढ़ गई, जिससे यह पूरी पिट के बाद डेड एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गई, जिससे ट्रेन का पिछला एसएलआर पटरी से उतर गया।
इस दौरान जोरदार झटका लगने से इंजन का पेंटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में सुधार कार्य प्रारंभ कराया गया। इस घटना की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
लापरवाही या फिर कुछ और..
अभी तक घटना की सही वजह का पता नहीं चला सका है। जबलपुर रेल मंडल ने इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह मना जा रहा है कि ब्रेक में कोई खराबी थी। इसमें शंटर की लापरवाही भी सामने आ रही है। घटना के दौरान जांच से जुड़े सभी पहलुओं और तस्वीरों का संग्रहण किया है। हालांकि पिट में इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं। कई बार घटना को दबा दिया जाता रहा है। संपर्कक्रांति में एलएचबी कोच होने की वजह से सुरक्षा बेहतर है, लेकिन ट्रेन संचालन और सिग्नल में हो रही लापरवाही से हादसे बढ़ रहे हैं।