जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुंबई में हो रही भारी बारिश से बिगड़े हालात का असर यूपी-बिहार से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों पर हुआ है। बारिश को देखते हुए मुंबई जा रहीं महानगरी, ताप्ती गंगा और साकेत एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर रोक (टर्मिनेट) दिया गया। अचानक लिए रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। इन यात्रियों को राहत देने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने तीन ट्रेनों को राहत रिलीफ ट्रेन बनाकर यूपी-बिहार की ओर वापस रवाना कर दिया। इधर सोमवार को मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहीं। मौजूदा हालात को देखते हुए मंगलवार को भी यह ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रिलीफ ट्रेन ने दी राहत
जबलपुर में रद्द की गईं ट्रेनों के यात्रियों को वापस उनके घर भेजना रेलवे के लिए मुश्किल था, लेकिन वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने तत्काल आनन-फानन में निर्णय लेकर महानगरी, ताप्ती गंगा और साकेत एक्सप्रेस, तीनों ट्रेनों को रिलीफ ट्रेन बनाकर वापस प्रारंभिक स्टेशन की ओर लौटा दिया गया। हालांकि कई यात्रियों ने बताया कि उनका मुंबई जाना जरूरी है। वहीं कुछ का कहना था कि वे मुंबई में ही रहते हैं, काम के सिलसिले में आए थे। इन यात्रियों को बस से जाने की सलाह दी गई।
53 हजार की टिकट की रिफंड
जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने ट्रेनें रद्द होने के बाद यात्रियों को टिकट का रिफंड देने के लिए प्लेटफार्म 6 पर तत्काल रिफंड काउंटर खोला गया, जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी दी। काउंटर से तकरीबन 83 यात्रियों का 100 फीसदी टिकट का पैसा रिफंड कराया गया। रेलवे ने 53 हजार रुपए की टिकट रिफंड की। वहीं अधिकांश यात्रियों के पास ऑनलाइन टिकट थीं, रेलवे ने उनका रिफंड कराने के लिए उसकी टिकट की जानकारी को सिस्टम पर अपडेट कराया।
आज भी रद्द रहेंगी ट्रेनें
सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 11060 छपरा-एलटीटी, 12546 एलटीटी-रक्सौल, 15018 गोरखपुर-पनवेल, 15017 एलटीटी-गोरखपुर आदि ट्रेनें मंगलवार को भी रद्द रहेंगी।