Jabalpur News: रेलवे ने पांच दिनों के कार्य को तीन दिनों में किया पूरा
रेलवे ने पांच दिन के काम को तीन दिन में पूरा कर खितौला फाटक को चालू कर दिया।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Fri, 16 Jul 2021 08:40:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jul 2021 08:40:32 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कटनी रेल खंड में सिहोरा स्टेशन के पास स्थित खितौला रेल फाटक के अनुरक्षण और मरम्मत के पांच दिन के कार्य को तीन दिन में पूरा कर लिया गया। कार्य पूरा होने के बाद खितौला गेट को शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रेलवे ने पांच दिनों के लक्ष्य को तीन दिनों में ही दिन, रात लगातार कार्य करके एल.सी गेट को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। रेलवे के इस कार्य से सिहोरा तथा खितौला क्षेत्र के लोगों के वाहन अब बिना किसी परेशानी के इस रेल फाटक से निर्वाध रूप से आ जा सकेगे।
इस संबंध में मंडल अभियंता अभिषेक मिश्रा ने बताया कि रेलवे के खितौला फाटक का ट्रेक और सड़क अत्यंत भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय यादव ने इसके वर्षा पूर्व अनुरक्षण एवं मरम्मत के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस, रेल सुरक्षा बल तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से रेलवे ने 12 जुलाई से कार्य शुरू करके उसे तीन दिनों में पूर्ण करके इस व्यस्थ गेट को फिर से शुरू कर दिया।
इस कार्य के दौरान रेल्वे की सिहोरा स्थित टीम ने विशेष प्रयास किए मरम्मत के दौरान टैम्पिंग मशीन की मदद से रेलवे ने गेट पर बिछी रेलवे ट्रेक और ट्रेक के नीचे के रेल तथा स्लीपर बदलने और सड़क के डामरीकरण का कार्य किया था। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग आर.यू.बी 337 एवं समपार फाटक- 339 से किया गया। लेकिन एम्बुलेंस सहित हल्के वाहनों का आवागमन निर्माणाधीन गेट से जारी रहा।