Jabalpur Railway News: बुकिंग महिला को अपशब्द कहने वाले सीटीआइ का रीवा तबादला
जबलपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर हुए विवाद के बाद महिला की शिकायत पर कमर्शियल विभाग ने कार्रवाई की दी है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 16 Dec 2020 08:03:35 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Dec 2020 08:03:35 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर हुए विवाद के बाद महिला की शिकायत पर कमर्शियल विभाग ने कार्रवाई की दी है। विभाग ने महिला बुकिंग क्लर्क से विवाद करने वाले सीटीआइ एसएस मिश्रा को तबादला जबलपुर से रीवा कर दिया है।
इस संबंध में मंगलवार शाम को आदेश भी जारी हो गए हैं। महिला ने डीआरएम संजय विश्वास और सीनियर डीसीएम विश्वरंजन को लिखित शिकायत देकर सीटीआइ पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया था, हालांकि इस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक जांच प्रभावित न हो, इसलिए सीटीआइ को जबलपुर से रीवा में पदस्थ कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारी कर रहे जांच: महिला की शिकायत के बाद डीआरएम ने वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच शुरू करने के लिए अभी अधिकारी तय नहीं किया गया है, लेकिन स्टेशन प्रबंधन के स्तर पर की गई जांच में प्रत्यक्षदर्शियाेें ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार किया है। मामले में पीड़ित महिला की लिखित शिकायत और बयान महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। प्रथम दृष्टवा रेलवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीटीआइ श्री मिश्रा को तबादला कर दिया गया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि पीड़ित महिला ने इससे पूर्व भी कई लोगों की शिकायत की है। जांच में इस पक्ष को भी रखा गया है।
अब क्या होगा
विभाग जल्द ही मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त करेगा। डीआरएम के निर्देश पर जांच जे ग्रेड स्तर के अधिकारी को दी जानी है। वहीं दूसरी ओर विभाग ने अपने स्तर पर जो जांच की है, उसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है।