जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दो दिन में राइजिंग मेनलाइन का मिलान कर पेयजल उपलब्ध कराने का नगर निगम का दावा शनिवार को फेल हो गया। शुक्रवार की देर रात तक पाइपलाइन का मिलान करने के बाद शनिवार सुबह टेस्टिंग के दौरान लाइन में फिर फाल्ट आ गया। फिलहाल जल विभाग का अमला लाइन को सुधारने में जुटा है। इधर, तेज गर्मी के बीच शहर की आधी आबादी पीने के पानी के लिए तीसरे दिन भी तरस गई।
तीन-चार किमी दूर से लाए पानी : नलों से पानी नहीं आया और न ही सब जगह टैंकर पहुंचे। उमस भर गर्मी में लोग पानी के लिए पसीना बहाते रहे। शहर के ओमती, गोरखपुर, रामपुर, कांचघर, लालमाटी, सिद्धबाबा, आधारताल में नजारा यह रहा कि लोग ऑटो, बाइक, साइकिलों में डिब्बा, बाल्टी, केन लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। सबसे ज्यादा परेशानी सिद्धबाबा वार्ड में देखने मिले। ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में इस कदर जलसंकट गहराया कि लोग तीन से चार किमी दूर सतपुला, रांझी से पानी लाते दिखे। कोई ऑटो से पानी ढोता दिखा कि तो कोई साइकिल से। हैंडपंपों में भी पानी के लिए लोगों का भीड़ लगी रही।
अपार्टमेंट में भी छाया रहा जलसंकट, दिन-रात चले हैंडपंप : सिद्धबाबा से पानी भरने के लिए गए विक्की शर्मा ने बताया कि दो दिनों से पानी बचाकर खर्च कर रहे थे, अब घर में पानी का स्टाक खत्म हो गया है। इसलिए तीन किमी दूर सतपुला से पानी लेकर आए हैं।
-रामपुर ग्वारीघाट रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भी पानी के लिए लोग जूझते रहे। नगर निगम द्वारा कुछ अपार्टमेंट में टेंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया गया।
-लालमाटी क्षेत्र के हैंडपंपों पर भीड़ रही। सुबह से दोपहर और रात तक लोग हैंडपंप से पानी भरते दिखे।
- ओमती में जनप्रतिनिधि व नगर निगम द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया गया। टैंकर आते ही लोग पानी के लिए इस कदर टूटे कि विवाद के हालत बनते रहे।
सुबह आंशिक रूप से शाम को मिलेगा भरपूर पानी : नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राइजिंग मेनलाइन के मिलान का काम पूरा कर लिया गया है। टेस्टिंग के कुछ फाल्ट सामने आया है। उसे सुधारा जा रहा है। रविवार की सुबह आंशिक रूप से जलापूर्ति की जाएगी। शाम तक लोगों को सुचारू रूप से पानी मिलने लगेगा।
इसलिए हलकान है जनता : विदित हो कि ललपुर जलशोधन संयंत्र की 42 और 55 एमएलडी राइजिंग मेनलाइन ग्वारीघाट में घरों के पास से आड़ी तिरछी निकली हैं। जिसे घरों के पास से हटाकर सड़क के बीचों बीच शिफ्ट किया जा रहा है। ग्वारीघाट रेतनाका के पास पाइपलाइन का मिलान करने के लिए दो दिन का शटटाउन लिया गया था। ललपुर संयंत्र से ग्वारीघाट, फूटाताल, पीएसएम, हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउनहाल, बादशा हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, शारदा नगर, एसबीआई कालोनी, सिविल लाइन, सिद्धबाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, बेलबाग, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा, चांदमारी तलैया, कुलीहिल सहित 23 टंकियां नहीं भर पाने से आधे शहर में पेयजल संकट है।