जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साहित्य सहोदर कबीर सम्मान समारोह का आयोजन 24 जून को श्रीजानकीरमम महाविद्यालय में शाम पांच बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कबीर भजन संध्या भी आयोजित की गई है। इसमें राकेश चौरसिया व इनके साथी और नाट्य लोक संस्था की प्रस्तुति खास होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनय सक्सेना उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र करेंगे।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार नवीन चतुर्वेदी, सारस्वत अतिथि शरद चंद पालन, संस्था संस्थापक सुरेश मिश्र विचित्र, संस्था अध्यक्ष डॉ.अभिजात कृष्ण त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। कोरोना के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम में कोरोना के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। लोग कबीर के भजनों का लुत्फ उठाएंगे। काफी समय बाद मंच पर कोई कार्यक्रम होगा। जिसे लेकर शहर के साहित्यकारों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित सहोदर में नरसिंहपुर से अजय तुलसी, मंडला से प्रो.शरद नारायण, जबलपुर से रमाकांत ताम्रकार, राज सागरी, विनोद नयन, माधुरी मिश्रा शामिल हैं। सुरेश विचित्र ने बताया कि कबीर सम्मान समारोह हर साल आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम आम तौर पर वृहद स्तर पर आयोजित किया जाता है, लेकिन कोरोना के कारण इस कार्यक्रम की रूपरेखा बदली है। इसे कम लोगों के बीच में आयोजित किया जा रहा है। हालात सामान्य होने पर इसे पहले ही की तरह आयोजित किया जाएगा। मंच पर कबीर के भजनों की प्रस्तुत निश्चित रूप से लोगों को इस नकारात्मक माहौल से राहत प्रदान करेंगे।