Jabalpur News जबलपुर। युवाओं ने अपनी सोच का दायरा बढ़ाया और कर दिया एक ऐसा काम, जिसकी मदद से अब लोग घर बैठे ही वो सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं, जिनके लिए उन्हें दुकान पर घंटों खड़े रहना पड़ता था। आइआइटी इंदौर के युवाओं ने हाइजिनी नाम से एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया है, जहां आम लोगों की आम जरूरतों को सिर्फ एक एप की मदद से पूरा किया जा रहा है। इस स्टार्टअप के फाउंडर अमन अग्रवाल बताते हैं कि उन्होंने इसी साल 2022 फरवरी में यह स्टार्टअप शुरू किया। इसमें हमने स्थानीय लाउंड्री चलाने वाले लोगों और इसका उपयोग करने वाले ग्राहकों को जोड़ा। इस जोड़ने के लिए हमने एक एप बनाया, जिसने सेतु का काम करते हुए दोनों के बीच बेहतर संचार करते हुए ग्राहकों की हर जरूरत को एप की मदद से पूरा किया।
ऐसे करता है काम
हाल ही में इंदौर में सम्मानित हुए प्रदेशभर के स्टार्टअप में से एक अमन का हाइजिनिक एप भी था। उन्होंने बताया कि यह स्टार्टअप महज एक लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया। अभी तक हमनें 20 से ज्यादा लाउंड्री चलाने वाले और 100 से ज्यादा ग्राहकों को इसमें जोड़ दिया है, वो भी कुछ माह में ही। अमन बताते हैं कि हाइजिनिक एप की मदद से ग्राहक अपने क्षेत्र की लाउंड्री से अपनी जरूरत और समय के मुताबिक संपर्क करता है। लाउंड्री चलाने वाला ग्राहक के घर तक अपना कर्मचारी भेजकर उसे सेवा देता है। सेवा मिलने के बाद वह तय शुल्क लेता है। इधर ग्राहक को एप में फीडबैक देना होता है, जिसके आधार पर अन्य ग्राहक इस सेवा का उपयोग करते हैं। वहीं फीडबैक में मिले स्टार लाउंड्री संचालक के काम को महत्व देते हैं।
कोरोना काल में आया आइडिया
अमन ने बताया कि हम पांच दोस्तों ने मिलकर यह स्टार्टअप शुरू किया है। इसमें मेरे साथ अक्षत अग्रवाल, शिवम नागर, रिया अग्रवाल और प्रभाव जैन शामिल हैं। कोरोना काल के दौरान मुझे यह आइडिया अाया कि जोमेटो की तरह की एक ऐसा एप भी होना चाहिए, जिसकी मदद से हम अपने शहर की लाउंड्री की सेवा ले सकें। फिर क्या था, हम सभी दोस्ताें ने मिलकर एक एप को बनाया है। अमन दावा करते हैं कि यह देश का पहला एप है, जिसमें लाउंड्री की सेवाएं मिल रही हैं। जल्द ही वह इस एप में जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की लाउंड्री को जोड़ेंगे